मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने पर है: फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 5, 2020 9:36 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि उनके लिए बड़ी चीज यह है कि वह अंत तक क्रीज पर टिके रहे.  फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 87) और शेन वॉटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने रविवार रात खेले गए आईपीएल के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से पराजित कर दिया.  वॉटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके जड़े जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा.

फाफ डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है : शेन वॉटसन

Powered By 

जीत के बाद डु प्लेसिस ने कहा, ‘हां, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.  मुझे लगता है कि मेरे लिए बड़ी चीज यह है कि मैं अंत तक टिका रहा.  मेरा ध्यान इसी चीज पर है कि मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने का प्रयास करूं.  अच्छा रहा कि हम आज रात अच्छी साझेदारी करने में सफल रहे.  मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी थी, हमारी टीम का संतुलन बेहतर था लेकिन हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की.’

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

चेन्नई की मौजूदा सीजन में ये 5 मैचों में दूसरी जीत है.  दो मैचों में जीत के साथ 4 अंक लेकर चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है.  इससे पहले चेन्नई को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.