अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा: फ्लेमिंग
पिछली बार की उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अब तक फीका रहा है। टीम को शनिवार रात खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की पिछले 7 मैचों में ये 5वीं हार है। अंडर-19 में राहुल द्रविड़ के साथी रह…
पिछली बार की उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अब तक फीका रहा है। टीम को शनिवार रात खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की पिछले 7 मैचों में ये 5वीं हार है।
अंडर-19 में राहुल द्रविड़ के साथी रह चुके इस पूर्व क्रिकेटर ने की आत्महत्या
टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के उम्रदराज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन का आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम इसी तरह से खेलती रही तो उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना दूर की कौड़ी हो जाएगा।
चेन्नई टीम की खिलाड़ियों की औसत उम्र 30 वर्ष से अधिक है और उसकी अगुआई 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर हमें अपने दो विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो हमारी स्थिति खराब हो जा रही है। इसलिए हम सकारात्मक समाधान ढूंढ रहे हैं। हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।’
IPL 2020: संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए गए सुनील नरेन
न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान से पूछा गया कि क्या यह उनके कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण समय है और क्या उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है, उन्होंने कहा, ‘अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा।’
फ्लेमिंग ने कहा, ‘यदि कुछ अन्य कारकों पर गौर करते हो तो यह उम्रदराज टीम है। इसके अलावा परिस्थितियां है। इस स्तर पर स्पिनर अपनी थोड़ी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वे वैसी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहे हैं जिसके कि हम आदी रहे हैं।’