×

IPL 2020: संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए गए सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन अपने करियर के दौरान कई बार संदिग्ध एक्शन की वजह से आईसीसी की जांच के दायरे में आ चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 11, 2020, 12:44 PM (IST)
Edited: Oct 11, 2020, 12:44 PM (IST)

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। मामला इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच का है।

किंग्स इलेवन पंजाब के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नरेन ने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए, जिसके दम पर कोलकाता ने अबू धाबी में दिन में खेले गए पहले मैच में दो रन से जीत दर्ज की।

इंडियन प्रीमियर लीग विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। नरेन को चेतावनी सूची में रखा जाएगा और टूर्नामेंट में जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।”

बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रही है, हमें इसके बारे में कुछ करना होगा: CSK कप्तान धोनी

ये रिपोर्ट मैदानी अंपायर उल्हास गांधी और क्रिस गाफाने ने बनायी है। 32 साल के नरेन अगर एक और बार दोषी पाए गए तो उन्हें टी20 टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोका जा सकता है। जिसके बाद केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी द्वारा मंजूरी मिलने तक वो आईपीएल में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

TRENDING NOW

अपने नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान नरेन को कई बार ‘चकिंग’ के लिए रिपोर्ट किया गया था। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा गेंदबाजी करने से भी रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने एक्शन बदलकर मैदान पर वापसी की थी लेकिन 2018 पाकिस्तान सुपर लीग में उनका एक्शन एक बार फिर जांच के दायरे में आया था।