×

MI vs DC IPL 2020 Final: खिताब से चूकी दिल्ली, धवन भी नहीं कर पाए ऑरेंज कैप पर कब्जा, रबाडा के सिर सजी पर्पल कैप

IPL 2020 सीजन में ऑरेंज कैप पर केएल राहुल तो पर्पल कैप पर कगीसो रबाडा ने लिखा अपना नाम.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 10, 2020, 11:50 PM (IST)
Edited: Nov 10, 2020, 11:50 PM (IST)

आईपीएल में पहली बार फाइनल मैच खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) से आज फैन्स को उम्मीद थी कि वह अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन खिताब की दावेदार और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने इस मैच में उसे कोई मौका नहीं दिया.

इस खिताब के साथ उम्मीद थी कि उसके इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी लय बरकरार रखते हुए अपने लिए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाएंगे और दिल्ली की जीत में भी अहम भूमिका अदा करेंगे लेकिन जयंत यादव ने उन्हें बोल्ड कर उनके और दिल्ली दोनों के सपने तोड़ दिए.

केएल राहुल से ऑरेंज कैप नहीं छीन पाए शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने पास आज मौका था कि वह ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा लें. इस सीजन की आखिरी पारी में गब्बर को राहुल से आगे निकलने के लिए 68 रन की दरकार थी. लेकिन वह आज 15 के निजी स्कोर पर जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस तरह धवन इस सीजन 17 मैच खेलकर 17 पारियों में 618 रन की बना पाए. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर रहे. शिखर ने इस सीजन 2 शतक और 4 हाफ सेंचुरी की मदद से ये रन बनाए.

केएल राहुल ने इस सीजन ठोके सर्वाधिक 670 रन

ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की अगर बात करें तो किंग्स XI पंजाब के इस कप्तान ने 14 मैच की 14 पारियों में 1 शतक और 5 फिफ्टीज की बदौलत इस सीजन सर्वाधिक 670 रन बनाए. अगर पंजाब की टीम लीग स्टेज में बाहर न हुई होती तो राहुल के खाते में कुछ और मैच आते और वह इस स्कोर को और भी बड़ी संख्या में तब्दील कर सकते थे.

कगीसो रबाडा को मिली पर्पल कैप

TRENDING NOW

इस बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने जरूर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया. इस मैच में उनके और जसप्रीत बुमराह के बीच प्रतिस्पर्धा थी. लेकिन बुमराक आज कोई भी विकेट नहीं मिला, जबकि रबाडा ने कीरोन पोलार्ड को आउट कर टूर्नामेंट में अपना 30वां विकेट अपने नाम किया. वह इस मैच से पहले ही बुमराह से दो विकेट की बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि दिल्ली को खिताब न दिला पाने के चलते रबाडा का पर्पल कैप जीतने का स्वाद थोड़ा किरकिरा जरूर हो गया.