वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया ये जवाब

सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाए

By Cricket Country Staff Last Published on - October 5, 2020 1:21 PM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का फॉर्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था।

सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराया।

Powered By 

मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने पर है: फाफ डु प्लेसिस

फ्लेमिंग ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रतिक्रिया में कहा ,‘इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे। हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं। आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं।’

उन्होंने कहा ,‘हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं।’ यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया, फ्लेमिंग ने कहा, ‘कुछ नहीं।’

उन्होंने कहा ,‘अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है। अगर वह नेट्स पर खराब फॉर्म में होता तो समस्या थी लेकिन वह अच्छा खेल रहा था। यह समय की बात होती है। उसका फॉर्म हमारे लिए बहुत अहम है।’

फाफ डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है : शेन वॉटसन

दस विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। फाफ अच्छा खेल रहा था और अब वॉटसन भी फॉर्म में लौटा है।’