×

छह दिन के ब्रेक का अच्छा इस्तेमाल किया: स्टीफेन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 13वें सीजन में अपने पहले तीन में से दो लीग मैच हार चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 1, 2020 4:23 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को कहा कि टीम ने छह दिन के विश्राम का उपयोग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अभियान पटरी पर लाने के लिए क्या करने की जरूरत है, इसे लेकर कुछ स्पष्टता लाने में किया। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी है, उसने शुरूआती तीन में से दो मैच गंवा दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये ब्रेक अच्छे समय पर मिला क्योंकि पहले तीन मैच लगातार काफी जल्दी में हुए और सभी मैच अलग मैदानों पर थे, इसलिए आपको परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश करने की प्रशंसा करनी चाहिए। हर मैच मुख्य रूप से वहां खेलने वाली पहली टीम के लिए मुश्किल था।’’

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले सीएसके की वेबसाइट से फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘साथ ही मैदान पर कुछ चुनौतियों का सामना करने के बाद, हमने इस ब्रेक का अच्छा इस्तेमाल किया, हमें इस चीज को लेकर स्पष्टता बनायी कि हमें क्या करने की जरूरत है और हमने बहुत अच्छा अभ्यास किया।’’

कोहली-रैना के बाद 5,000 IPL रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के करीब हैं रोहित

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि इस मैच से अच्छी खबर यह है कि बल्लेबाज अंबाती रायुडू और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चयन के लिए उपलब्ध हैं। रायुडू टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मुंबई इंडियंस पर मिली जीत में चमके थे लेकिन ‘हैमस्ट्रिंग’ के कारण वो अगले दो मैच नहीं खेल पाए जबकि वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी ने चोट के कारण अभी तक किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है।