×

IPL 2021: दुबई एक्सपो की वजह से फ्रेंचाइजियों को होटल बुकिंग में हो सकती है परेशानी

आईपीएल 2021 के बचे मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा, जबकि दुबई एक्सपो 1 अक्टूबर से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jul 05, 2021, 03:14 PM (IST)
Edited: Jul 05, 2021, 03:14 PM (IST)

कोविड-19 की वजह से स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है, हालांकि 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले दुबई एक्सपो की वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को होटल बुक करने में मुश्किल हो सकती है।

बीसीसीआई आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई के तीन स्टेडियम में करना चाहता है लेकिन इस दौरान दुबई एक्सपो का आयोजन होने की वजह से होटल रूम की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

यूएई में आयोजन के दौरान केवल होटल की बढ़ी कीमतें हैं नहीं बल्कि बायो बबल के आयोजन में आने वाली मुश्किलें भी फ्रेंचाइजियों को परेशान कर सकती हैं। चूंकि छह महीनें लंबे दुबई एक्सपो के दौरान दुनिया भर के लोग शहर में एकट्ठा होंगे।

एएनआई से बातचीत में फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, “हमें अभी बीसीसीआई से (यूएई रवाना होने की) इजाजत मिलना बाकी है और कोविड को देखते हुए ये ठीक भी है। हम उम्मीद है कि हमें बोर्ड की ओर से 15 जुलाई तक अनुमति मिल जाएगी। उसके बाद हम आराम से यात्रा कर सकते हैं।”

TRENDING NOW

अधिकारी ने कहा, “लेकिन जिस तरह से कोविड के हालात लगातार बदल रहे हैं, हम शायद होटल बुकिंग्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद ले सकते हैं। हमें दुबई एक्सपो और इसकी वजह से एक साथ होटल के कमरों की बुकिंग करने में होने वाली परेशानी को भी ध्यान रखना होगा।”