IPL 2021: पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच बने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन राइट
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक भारत के 6 शहरों में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर डेमियन राइट को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट से पहले टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा।
पूर्व क्रिकेटर राइट बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। वे पंजाब के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में काम करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पंजाब किंग्स का गेंदबाजी कोच बनकर बहुत खुश हूं। टीम शानदार है और इसमें अपार क्षमता है। इस सीजन में इसके बेहतरीन स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
राइट ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में होबर्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं।
पंजाब टीम में कुंबले के अलावा सहायक कोच एंडी फ्लावर, बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी हैं।
IPL 2021 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड: केएल राहुल ( कप्तान / विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकांड, क्रिस जॉर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।