×

IPL 2021 Full Schedule: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के साथ 14वें सीजन का अभियान शुरू करेगी पंजाब किंग्स

आईपीएल के 14वें सीजन के मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। 

रविवार को जारी किए आधिकारिक बयान के जरिए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के 14वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान किया। आईपीएल का आगामी सीजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। टूर्नामेंट का पहला मैट नौ अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।

केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब किंग्स 12 अप्रैल से 14वें आईपीएल सीजन में अपना अभियास शुरू करेगी।

पंजाब किंग्स का फुल शेड्यूल:

तारीख विपक्षी टीम वेन्यू समय
12 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30pm
16 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30pm
18 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स मुंबई 7:30pm
21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई 3:30pm
23 अप्रैल मुंबई इंडियंस चेन्नई 7:30pm
26 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स अहमदाबाद 7:30pm
30 अप्रैल रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद 7:30pm
2 मई दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद 7:30pm
6 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद 7:30pm
9 मई चेन्नई सुपर किंग्स बैंगलोर 3:30pm
13 मई मुंबई इंडियंस बैंगलोर 3:30pm
15 मई कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलोर 7:30pm
19 मई सनराइजर्स हैदराबाद बैंगलोर 7:30pm
22 मई राजस्थान रॉयल्स बैंगलोर 7:30pm

IPL 2021 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड: केएल राहुल ( कप्तान / विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकांड, क्रिस जॉर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।

trending this week