IPL 2021: लाइव होगा आईपीएल टीमों के रीटेन खिलाड़ियों की सूची का ऐलान; जानें कहां देख सकेंगे स्ट्रीमिंग
बीसीसीआई ने सभी आठ टीमों को 20 जनवरी तक अपने रीटेन खिलाड़ियों की सूची का ऐलान करने की डेडलाइन दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सभी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक अपने रीटन खिलाड़ियों की सूची जारी करने की डेडलाइन दी थी। अब बीसीसीआई ने टीमों के रीटेन खिलाड़ियों की सूची का लाइव प्रसारण करने का फैसला किया है।
आईपीएल मैचों के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग राइट के मालिक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को रीटेन खिलाड़ियों की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार भी मिले हैं।
कब और कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण/ स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले आठों टीमें 20 जनवरी को अपने रीटेन खिलाड़ियों की सूची का ऐलान करेंगी। जिसका सीधा प्रसारण शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी भी चैनल पर देखा जा सकेगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सुंदर-ठाकुर को शतकीय साझेदारी बनाने का मौका दिया: हेजलवुड
बीसीसीआई ने हाल ही में ये ऐलान भी किया था कि 14वें सीजन की नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी 4 फरवरी तक अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2021 की नीलामी 16 फरवरी को आयोजित की जा सकती है।
हालांकि पहले खबर थी कि बीसीसीआई आगामी आईपीएल सीजन में दो नई टीमें लाएगी लेकिन बोर्ड ने साफ कर चुका है कि 14वां आईपीएल सीजन पुरानी आठ टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ही खेला जाएगा।