×

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सुंदर-ठाकुर को शतकीय साझेदारी बनाने का मौका दिया: हेजलवुड

भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने गाबा टेस्ट में 123 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 18, 2021 10:47 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने माना कि गाबा चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाजी अटैक ने वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को शतकीय साझेदारी बनाने का मौका दिया चूंकि वो अपनी योजना लागू करने में नाकाम रहे।

चौथे टेस्ट में एक समय भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट पर 186 रन लेकिन फिर वाशिंगटन (62) और शार्दुल (67) ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को 336 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

पांच विकेट लेने वाले हेजलवुड ने कहा, ‘‘हां, ये (शार्दुल और वाशिंगटन के बीच) निश्चित रूप से अहम साझेदारी थी लेकिन फिर हमने उनके विकेट झटक लिए। मुझे लगता है कि जब स्कोर 200 रन पर छह विकेट था तो हमने सोचा कि हम मैच में हावी थे लेकिन सच कहूं तो इन दोनों ने सचमुच शानदार बल्लेबाजी की।’’

वाशिंगटन सुंदर के शतक ना बनाने से नाराज हैं उनके पिता

उन्होंने कहा, ‘‘हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना को लागू नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे। उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे लेकिन श्रेय इन दोनों (शार्दुल और वाशिंगटन) को जाता है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है, इससे दिखता है कि ये विकेट काफी अच्छा है। ’’

TRENDING NOW

हेजलवुड ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने दिन कुछ मौके गंवा दिये जिससे अंत में अंतर पैदा हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने फिर अच्छी गेंदबाजी की और हर किसी ने हमारा सहयोग किया। लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाये थे। अगर हम इन मौकों को हासिल कर लेते तो इससे थोड़ा अंतर पैदा हो सकता था।’’