Advertisement
IPL 2022: पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्लेऑफ पर होंगी दोनों की नजरें
चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार दो मैच जीतने वाली RCB अब सही लय में लग रही है. वहीं बीते दो मुकाबले हारने वाली पंजाब किंग्स भी अब कमाल दिखाने को बेताब होगी.
लय में लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने प्लेऑफ मिशन के और करीब पहुंचना चाहेगी. दूसरी ओर अब तक उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन कर रही पंजाब की टीम भी बाकी तीन मैचों को करो या मरो के मुकाबले मानकर कमाल दिखाने को बेताब होगी.
आरसीबी ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे लगता है कि उसने अपना उचित संयोजन तलाश कर लिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर भी कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोहली के लिए अभी तक आईपीएल सत्र अच्छा नहीं रहा है लेकिन वह पंजाब के खिलाफ इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे. आरसीबी के गेंदबाज भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे जोश हेजलवुड और विश्वसीन हर्षल पटेल शामिल हैं. मोहम्मद सिराज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन टीम उन पर महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है.
मैक्सवेल अपनी ऑफ स्पिन से पावरप्ले और बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा ने अब तक 21 विकेट चटकाये हैं जिनमें एक मैच में पांच विकेट भी शामिल हैं. आरसीबी यदि पंजाब को हरा देता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, हालांकि 18 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिये सुरक्षित संख्या मानी जाती है. जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसे शीर्ष चार टीम में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे.
उसने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था लेकिन अभी उसके पांच जीत से 10 अंक हैं. उसने छह मैच गंवाए हैं. पंजाब की टीम में निरंतरता का अभाव है और यही कारण है कि वह लगातार दो मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. शीर्ष क्रम में शिखर धवन और भानुका राजपक्षे अच्छा योगदान दे रहे हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और जितेश शर्मा पारी का अच्छा अंत कर रहे हैं.
पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म में वापसी अच्छी खबर है. कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में उतरने का फैसला किया है लेकिन उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने अब तक 18 विकेट लिए हैं लेकिन वह महंगे साबित हुए हैं.
संदीप शर्मा पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है, विशेषकर डेथ ओवरों में जहां उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान किया है. टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद पंजाब की टीम महत्वपूर्ण मौकों पर बिखर जाती है, जिसमें उसे जल्द से जल्द सुधार करना होगा.
[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_CSK_vs_MI__12_May.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_CSK_vs_MI__12_May.mp4/IPL_CSK_vs_MI__12_May.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_CSK_vs_MI__12_May.mp4/screenshot/00000027.jpg" duration="240" mediaid="IPL_CSK_vs_MI__12_May"]
COMMENTS