This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर जीता IPL 2024 का खिताब, तीसरी बार बने चैंपियन
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी ट्रॉफी जीती.
Written by Vanson Soral
Published: May 26, 2024, 10:27 PM (IST)
Edited: May 27, 2024, 12:45 AM (IST)

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम कर लिया. KKR ने 10 साल बाद IPL का खिताब जीता है. इससे पहले कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में IPL 2012 और IPL 2014 का खिताब जीता था. वहीं, IPL 2021 में KKR उपविजेता रही थी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 18.3 ओवरों में महज 113 रनों पर ढेर हो गई. SRH ने IPL फाइनल का सबसे कम स्कोर बनाया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस 24 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने धमाकेदार शुरुआत की. सुनील नरेन भले ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन वेंकटेश अय्यर और गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली.
सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम
- 5 – मुंबई इंडियंस
- 5 – चेन्नई सुपर किंग्स
- 3 – कोलकाता नाइट राइडर्स
- 1 – गुजरात टाइटंस
- 1 – सनराइजर्स हैदराबाद
- 1 – डेक्कन चार्जर्स
- 1 – राजस्थान रॉयल्स
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 😍🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
The 𝗞𝗢𝗟𝗞𝗔𝗧𝗔 𝗞𝗡𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗥𝗜𝗗𝗘𝗥𝗦! 💜#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
IPL में SRH का सबसे कम स्कोर
- 96 बनाम एमआई हैदराबाद 2019
- 113 बनाम एमआई हैदराबाद 2015
- 113 बनाम केकेआर चेन्नई 2024*
- 114 बनाम पीबीकेएस दुबई 2020
IPL फाइनल में सबसे कम स्कोर
- 113 एसआरएच बनाम केकेआर चेन्नई 2024 *
- 125/9 सीएसके बनाम एमआई कोलकाता 2013
- 128/6 आरपीएस बनाम एमआई हैदराबाद 2017
- 129/8 एमआई बनाम आरपीएस हैदराबाद 2017
केकेआर की जीत (57 गेंद शेष रहते हुए) किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल (बारिश से बाधित मैचों को छोड़कर) में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. सिडनी सिक्सर्स ने 2012 CLT20 फाइनल में लायंस को 45 गेंद शेष रहते हराया था. वेंकटेश अय्यर के नाम अब IPL प्लेऑफ में लगातार 4 बार 50+ स्कोर हो गया है. IPL प्लेऑफ के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
TRENDING NOW
IPL प्लेऑफ में वेंकटेश अय्यर
- 26 बनाम आरसीबी शारजाह (एलिमिनेटर)
- 55 बनाम डीसी शारजाह (Q2)
- 50 बनाम सीएसके दुबई (फाइनल)
- 51बनाम एसआरएच अहमदाबाद (Q1)
- 50 बनाम एसआरएच चेन्नई 2024 (फाइनल)
केवल सुरेश रैना ने IPL प्लेऑफ/नॉकआउट में 50+ से अधिक स्कोर (7) बनाए हैं. वेंकटेश का प्लेऑफ/नॉकआउट में यह उनका लगातार चौथा 50+ स्कोर है, जिसने लेंडल सिमंस के तीन 50+ स्कोर को पीछे छोड़ दिया है.