×

CA का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बावजूद मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को बेताब

मार्कस स्टोइनिस को जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन वह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में देश के T20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा बनने को तैयार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 24, 2024, 03:33 PM (IST)
Edited: Apr 24, 2024, 05:29 PM (IST)

चेन्नई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का 2024-25 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के बावजूद आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बने शतक का इस्तेमाल अपने सफेद गेंद के करियर को आगामी T20 वर्ल्ड कप से आगे बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं. स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी खेली.

स्टोइनिस सीए अनुबंध से बाहर किये जाने को इतनी तवज्जो नहीं देते हैं जिसकी घोषणा 28 मार्च को की गयी थी. स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली 6 विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘मेरे ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मुझे अनुबंध नहीं मिलने की बात पता थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना और उन्हें मेरी जगह लेने देने के लिए मौका देना अच्छी बात है. अनुबंध सूची में मेरी जगह देने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.’’ लेकिन यह 34 साल का खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ अपने करियर में कोई बदलाव नहीं चाहता. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जहां तक खेलने की बात है तो निश्चित रूप से मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टीम में रहूं और इसलिये ही यह टूर्नामेंट (आईपीएल) हमारे लिए और विशेषकर मेरे लिए बहुत भाग्यशाली है इसलिये मैं इसे इतना पसंद करता हूं. ’’

T20 WC खेलने को बेताब मार्कस स्टोइनिस

पर्थ में जन्में स्टोइनिस को जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन वह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में देश के T20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा बनने को तैयार हैं. स्टोइनिस को T20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांचवें स्थान पर खिलाये जाने की संभावना है. स्टोइनिस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयन के लिए योग्य होंगे क्योंकि उनका 2023-24 सत्र के लिए मौजूदा अनुबंध 30 जून तक ही चलेगा.

TRENDING NOW

स्टोइनिस काफी स्पष्ट थे कि वह सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ और नवंबर में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते थे. स्टोइनिस के साथ एशटन एगर, एंड्रयू टाय और जेसन बेहरेनडोर्फ ने हाल में पश्चिम आस्ट्रेलिया का अनुबंध ठुकरा कर ‘फ्रीलांस’ खेलने का फैसला किया था.