IPL 2024: केकेआर को लगा बड़ा झटका, जेसन रॉय आईपीएल से बाहर, फिल साल्ट लेंगे जगह
केकेआर आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगा.
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से होना है. टूर्नामेंट के आयोजन से पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय निजी कारणों से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के ही फिल साल्ट को जगह दी गई है.
पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, फिल साल्ट का यह आईपीएल में दूसरा सीजन होगा. 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदे गए, इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक बनाए, त्रिनिदाद में चौथे टी20 में उनका 48 गेंदों में शतक इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक है.
आईपीएल से पहले आंद्रे रसेल का अलग अंदाज, शाहरुख खान की फिल्म का गाना गाते नजर आए
आईपीएल 2023 में केकेआर ने जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रुपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया है. रॉय की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रूपए की थी. कोलकाता ने उन्हें बेस प्राइज़ से करीब दोगुनी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में जेसन रॉय ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जमाया था. उन्होंने 26 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी.
23 मार्च को केकेआर का पहला मुकाबला
केकेआर आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगा. यह मैच इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा.
केकेआर का फुल स्क्वाड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, दुश्मांता चमीरा, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती