×

आईपीएल से पहले आंद्रे रसेल का अलग अंदाज, शाहरुख खान की फिल्म का गाना गाते नजर आए

आंद्रे रसेल 'लुट पुट गया' सॉन्ग को गाते नजर आए. रसेल आईपीएल में शाहरुख खान की टीम केकेआर का हिस्सा हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 10, 2024 2:49 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का जलवा एक बार फिर आईपीएल 2024 में देखने को मिलेगा. आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 से पहले आंद्रे रसेल पर बॉलीवुड का खुमार चढ़ गया है, वह भारत दौरे से पहले बॉलीवुड गाने पर झूमते नजर आए. केकेआर ने रसेल के वीडियो को शेयर किया है.

केकेआर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आंद्रे रसेल शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के गाने ‘लुट पुट गया’ को गाते और इंज्वाय नजर आ रहे हैं. केकेआर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मसल रसेल अगले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं. आंद्रे रसेल के इस वीडियो पर फैंस ने अपना प्यार लुटाया है.

यह पहला मौका नहीं है जब आंद्रे रसेल हिंदी गाने गा रहे हैं, इससे पहले कई मौके पर उन्हें हिंदी गाना गाते हुए देखा गया है. रसेल ने दो साल पहले मीका सिंह के गाने मैं तेनु लव करदा गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ था.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा थे रसेल

आंद्रे रसेल की कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. हाल ही में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे, जहां उनकी टीम कोमिला विक्टोरियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया था. आईपीएल के 17वें सीजन में आंद्रे रसेल से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को काफी उम्मीदे हैं. रसेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में भी हैं.

TRENDING NOW

23 मार्च को केकेआर का पहला मुकाबला

केकेआर की टीम 23 मार्च को आईपीएल में पहला मुकाबला खेलेगी. केकेआर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. आईपीएल को लेकर केकेआर का ट्रेनिंग कैंप शुरू हो चुका है और ज्यादातर खिलाड़ी इस कैंप से जुड़ चुके हैं.