This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: RCB की जीत ने फैंस को झूमने पर किया मजबूर, टीम बस के साथ ऐसे मनाया जश्न
IPL 2024 के 68वें मैच में आरसीबी के खिलाफ मिली हार के साथ सीएसके का सफर खत्म हो गया. RCB ने धमाकेदार जीत से प्लेऑफ का टिकट अपने नाम किया.
Written by Vanson Soral
Published: May 19, 2024, 02:03 PM (IST)
Edited: May 19, 2024, 02:18 PM (IST)

RCB भले ही आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन इस टीम के फैंस का जज्बा और जुनून अलग ही लेवल पर रहता है. 18 मई को चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी फैंस की खुशी देखने लायक थी. RCB फैंस ने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर रातभर बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न मनाया. ये जश्न स्टेडियम से शुरू हुआ और फिर आरसीबी टीम की बस के साथ-साथ सड़कों पर फैल गया. आरसीबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें फैंस स्टेडियम के बाहर नाचते और गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही RCB की टीम बस को भी एस्कॉर्ट कर रहे हैं.
आरसीबी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हजारों उत्साही फैंस अपनी टीम की शानदार जीत के बाद RCB टीम की बस को क्वींस रोड से टीम होटल तक ले गए. इस दौरान फैंस मस्ती में झूमते नजर आए. आरसीबी ने लिखा, “आज रात 1:30 बजे का समय हो रहा है… यही बात इसे और खास बनाती है. हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छे फैंस हैं और हमें इस पर बहुत गर्व है.”
This was at 1:30 am tonight… This is what makes it all the more special. ❤ We have the best fans in the world and we’re so proud of it. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK pic.twitter.com/tVnVRoxQ8O
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
आरसीबी फैंस ने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में सड़कों पर झूमने के अलावा जमकर आतिशबाजी भी की. बेंगलुरु ही नहीं बल्कि देशभर में मौजूद आरसीबी फैंस ने जीत की खुशी मनाई. आरसीबी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.
RCB fans celebrations just for qualifying into Playoffs..
— Virat Kohli Trends™ (@Trend_Virat) May 18, 2024
Imagine RCB winning trophy 🏆🥵🔥#RCBvsCSK | @imVkohli | @RCBTweets pic.twitter.com/n9n9Eo06FJ
TRENDING NOW
RCB IS NOT A TEAM, IT'S EMOTION FOR FANS…!!!!❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 18, 2024
– The Celebrations of fans in Bangalore when RCB Qualified for playoffs. 💥 pic.twitter.com/qCOPBEvWCA