SRH vs MI, Pitch Report: हैदराबाद की पिच पर कौन होगा आबाद और कौन बर्बाद, बल्ले और गेंद के बीच होगी रोमांचक जंग
IPL 2025 Today Match SRH vs MI: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर कैसी रहेगी आज की पिच. क्या बल्लेबाज खूब रन बनाएंगे या गेंदबाज हासिल करेंगे कामयाबी.
IPL Today Match, 41st Match- SRH vs MI, Hyderabad- Pitch Report, Weather Forecast: अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता जब सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था. और अब सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला उसी टीम से है और इस बार अपने घरेलू मैदान पर. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर आज, बुधवार को होने वाले मैच में हार जाती है तो वह अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर चली जाएगी. वहीं शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पटरी पर लौटती दिख रही है. मुंबई ने लगातार तीन मैच जीते हैं और वह छठे स्थान पर है.
SRH vs MI Pitch Report
हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद माना जाता है. लेकिन इसके साथ ही इस सीजन में यह गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहा है. इस मैदान पर आठ पारियों में चार बार 240 का स्कोर बना है. लेकिन इस सीजन में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी कर सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 245 रन का लक्ष्य 9 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 26 रन की पारी में रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, बने खास बल्लेबाज
हैदराबाद बनाम मुंबई: के बीच कैसा रहेगा मौसम- Weather Report SRH vs MI
एक्यूवेदर की रिपोर्ट कहती है कि बुधवार को होने वाले इस मैच में अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस का तापमान रह सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तब तापमान घटकर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. आज के मैच में ओस बड़ी अहम भूमिका निभा सकती है. और दूसरी पारी में यह बहुत महत्त्वपूर्ण हो जाएगी.