×

मैच विनिंग फरफॉर्मेंस के बाद IPL के लिए बढ़ी सैम कर्रन के डिमांड !

भारत के खिलाफ सैम कर्रन ने तीन मैचों में 50.20 की औसत से 251 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 05, 2018, 08:51 PM (IST)
Edited: Sep 05, 2018, 09:06 PM (IST)

साउथम्‍पटन में अगर भारतीय टीम इंग्‍लैंड के 86 रन पर छह विकेट निकालने के बावजूद भी जीत से वंचित रही तो इसके पीछे युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन का बड़ा योगदान रहा। बर्मिंघम टेस्‍ट में भी सैम कर्रन ने दोनों पारियों में 24 और 63 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट निकाले थे, जिसके कारण भारत को मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कर्रन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया था।

द गार्जियन की खबर के मुताबिक सेम कर्रन की इस शानदार फॉर्म के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्‍हें टीम में शामिल करने के लिए बेताब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2019 के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्‍हें संपर्क किया है

20 वर्षीय सैम कर्रन ने इसी साल जून में पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के दौरान अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान भी सैम कर्रन ने तीन मैचों में 50.20 की औसत से 251 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्‍होंने आठ विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW

29 मार्च से 19 मई तक आईपीएल 2019 खेला जाना है। पांच मई से पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज भी होनी है। इसके बाद आईसीसी विश्‍व कप 2019 होगा। इंग्‍लैंड चाहेगा कि वो इस सीरीज के दौरान मौजूद रहे और विश्‍व कप के दौरान भी फिट रहकर टीम के लिए उपलब्‍ध रहे। हालांकि कर्रन का वनडे करियर ज्‍यादा बड़ा नहीं है।