IPL 2019: अंपायर गेंद को अपनी जेब में रखकर भूले, रुका रहा मैच
अंपायर शम्सउद्दीन ने टाइम आउट में जाने से पहले गेंद अपनी जेब में रखी और फिर भूल गए। ब्रेक के बाद रिप्ले के दौरान इस बात का पता चला।
इंडियन टी20 लीग के इस सीजन में अंपयार्स की गलतियां खत्म होने के नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को बैंगलुरू और पंजाब के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे मैच कुछ देर के लिए रुका रहा।
मैच कुछ देर इसलिए रुका रहा क्योंकि गेंद ही नहीं मिल रही थी। बैंगलुरू की पारी के दौरान दूसरे टाइम आउट के बाद पंजाब के कप्तान आर अश्विन और अंकित राजपूत गेंद को ढूंढ़ रहे थे। बैंगलुरू के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस भी गेंद के इंतजार में खड़े थे।
अश्विन ने अंपायर शम्सउद्दीन से भी गेंद मांगी लेकिन इस सवाल का उनके पास ही जवाब नहीं था। बाकियों के साथ शम्सउद्दीन भी गेंद को तलाश करने लगे। इस बीच ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और बाद में चौथा अंपायर भी मैदान पर नई गेंद का डब्बा लेकर आ गया।
पढ़ें:- डिविलियर्स की धमाकेदार पारी, बैंगलुरू ने पूरी की जीत की हैट्रिक
लेकिन टेलीविजन रिप्ले में दिखाया गया कि टाइम आउट में जाने से पहले शम्सउद्दीन ने गेंद अपनी जेब में रखी थी। उस वक्त तो मैदान पर मौजूद डिविलियर्स काफी परेशान हो गए लेकिन बाद में उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा कि वह सिर्फ शांत रहकर बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे थे। मेरी कोशिश आखिरी के ओवरों में शांत रहते हुए बल्लेबाजी करने की थी। यह हमेशा आसान नहीं होता। मैच काफी तेजी से निकलता है। हम अपने घरेलू मैदान को काफी अच्छी से जानते हैं। यह हमारे लिए शुरुआत करने के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था लेकिन हम चीजें बदल रहे हैं। हम अब काफी अच्छे से चीजें कर रहे हैं।”
पढ़ें:- लगातार छह हार ने टीम को काफी चोट पहुंचाई थी – विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, “हम एक टीम के तौर पर भी बेहतर कर रहे हैं। मुझे अभी भी लगता है 160 अच्छा स्कोर था, लेकिन दूसरी पारी में स्थिति बदल जाती है। हमारे गेंदबाजों ने रणनीति को अच्छे से लागू किया।”