×

लगातार छह हार ने टीम को काफी चोट पहुंचाई थी - विराट कोहली

पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद कोहली ने कहा, ''लगातार छह मुकाबलों में हार ने हमें काफी चोट पहुंचाई थी।''

Virat Kohli with team members @IANS

इंडियन टी20 लीग में बैंगलुरू की टीम ने बुधवार को पंजाब के खिलाफ 17 रन की जीत हासिल की। यह जीत विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इस सीजन की शुरुआत बैंगलुरू ने लगातार छह मैच में हार के साथ की थी।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरू की टीम के 81 रन पर चार विकेट गिर गए थे लेकिन एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की 121 रन की शानदार साझेदारी ने टीम को 202 रन तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने 44 गेंद पर आतिशी 82 रन की पारी खेली जबकि स्टोइनिस ने 34 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए।

पढ़ें:- डिविलियर्स की धमाकेदार पारी, बैंगलुरू ने पूरी की जीत की हैट्रिक

जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ”हमने पिछले पांच मैच में से चार में जीत हासिल की है, यह पांच में पांच भी हो सकता था। हम बस मैच का मजा उठा रहे हैं। एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की साझेदारी ने हमारे लिए मैच को बदल दिया। एक समय लग रहा था 175 का स्कोर अच्छा रहेगा लेकिन एबी और मार्कस हमें 200 के पार ले गए। उन्होंने जैसे खेला वो निर्णायक फैक्टर था। हमारा सारा ध्यान सिर्फ एक टीम की तरह अच्छा खेलने पर था। लगातार छह मुकाबलों में हार ने हमें काफी चोट पहुंचाई थी।”

बैंगलुरू के गेंदबाज नवदीप सैनी और उमेश यादव ने पंजाब के खिलाफ अंतिम दो ओवर्स में चार विकेट हासिल किए। कप्तान ने गेंदबाजों द्वारा किए गए इस प्रयास की तारीफ की।

पढ़ें:- यह विकेट शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था- एबी डिविलियर्स

मोहाली के मुकाबले से पहले मिले बड़े ब्रेक ने काफी मदद की। यह काफी जरूरी है कि हम किसी भी तरह का दबाव ना लें। जब दो बाएं हाथ के बल्लेबाज मैदान में आए तो हमें काफी डॉट बॉल डालने के मौके मिले, इससे काफी मदद मिली। गेंदबाजों द्वारा किया गया यह एक शानदार प्रयास था।

बैंगलुरू की टीम इस जीत के बाद 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर आ गई है। अब तक वह राजस्थान से नीचे आठवें पायदान पर काबिज थी।

 

trending this week