×

यह विकेट शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था- एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने कहा, ''मुझे लगा था 160 रन के आस-पास का स्कोर काफी अच्छा रहेगा लेकिन हमने उससे कहीं ज्यादा बना लिया।''

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 24, 2019, 10:44 PM (IST)
Edited: Apr 24, 2019, 10:44 PM (IST)

इंडियन टी20 लीग के 42वें मुकाबले में बैंगलुरू के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतक जमाया। डिविलियर्स की पारी की बदौलत ही बैंगलुरू ने पंजाब के खिलाफ 203 रन का लक्ष्य रखने में कामयाबी हासिल की।

डिविलियर्स ने बताया कि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था, ”यह काफी कठिन काम था, सच में काफी मुश्किल था। मुझे लगा था 160 रन के आस पास का स्कोर काफी अच्छा रहेगा लेकिन हमने उससे कहीं ज्यादा बना लिया। मुझे लगता है यह पूरे मैच में काफी मुश्किल विकेट रहेगा। अगर आप विकेट पर थोड़ा वक्त बिताते हैं तो फिर चीजें आसान हो जाती है।”

पढ़ें:- एबी डिविलियर्स का आतिशी अर्धशतक, पंजाब को 203 रन का लक्ष्य

इस मुकाबले में डिविलियर्स ने महज 44 गेंद खेलकर 82 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से निकले 3 चौके और सात बेहतरीन छक्के। 81 रन के स्कोर पर बैंगलुरू ने 4 विकेट खो दिए थे लेकिन डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेलना चाहते हैं डिविलियर्स

स्टोइनिस के साथ निभाई गई शतकीय साझेदारी पर उन्होंने कहा, ”मैंने और स्टोइनिस ने क्रिकेट के बेसिक को ध्यान में रखा। आंखें गेंद पर और सिर बिल्कुल सही जगह पर रहे। आज रात मैंने कुछ बहुत ही अच्छे शॉट लगाए जिसने गेंदबाजों पर दबाव वापस डाल दिया। मुझे लगता है यह एक जीतने लायक स्कोर है, अगर हम अच्छी तरह से गेंदबाजी करें तो। लेकिन क्रिस गेल और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं।”

TRENDING NOW

बैंगलुरू की टीम ने पिछले दो लगातार मुकाबले में जीत हासिल की है। उसने कोलकाता को 10 रन से हराया था जबकि चेन्नई के खिलाफ 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी। सीजन की पहली भिड़ंत में बैंगलुरू ने पंजाब की टीम को 8 विकेट से हराया था।