×

इशान किशन और पृथ्वी शॉ ने पहले 15 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया: शिखर धवन

भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jul 19, 2021, 08:47 AM (IST)
Edited: Jul 19, 2021, 12:24 PM (IST)

भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कहना है कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड से टीम के युवा बल्लेबाजों को विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते देखने का आनंद लिया। कप्तान ने कहा कि इशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मिलकर पहले 15 ओवरों में ही मैच खत्म कर दिया।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

पहले वनडे में जीत के बाद धवन ने कहा, “बिल्कुल, हमारे सभी लड़के यहां पहले खेल चुके हैं, वो समय के साथ और भी आक्रामक और परिपक्व हुए हैं। जिस तरह से उन्होंने आज खेला वो शानदार था। और मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं।”

दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका टीम को 262/9 के स्कोर पर रोका। जवाब में टीम इंडिया 36.4 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर ही 263 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

धवन ने बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों, खासकर कि स्पिनर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमें पता था कि विकेट में थोड़ा टर्न है लेकिन 10वें ओवर के बाद से हमारे स्पिन गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हम सीधा मैच में वापस आ गए। उन्होंने विकेट लिए और तीनों ही स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फिर तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया।”

टीम इंडिया की ओर से शॉ ने 24 गेंदो पर 43 रन जड़े। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे किशन ने 42 गेंदो पर 59 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बारे में धवन ने कहा, “जब हमने बल्लेबाजी की, मुझे लगा कि दूसरे छोर पर खड़े होकर पहले सात ओवर में पृथ्वी को खेलने देखना शानदार था और फिर इशान आया और अपने पहले वनडे मैच में खेलने लगा, मैं उसे आराम से खेलने को कह रहा था।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जिस तरह से इशान और पृथ्वी ने आज बल्लेबाज की, वो बेहतरीन था और उन्होंने पहले 15 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया।”