×

'गुलाब जइसन खिलल'... लंदन में भोजपुरी गाने पर झूमे इशान किशन, देखें वीडियो

पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे इशान ने डेब्यू मैच में यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 28, 2025, 11:38 AM (IST)
Edited: Jun 28, 2025, 11:38 AM (IST)

Ishan Kishan dance on Bhojpuri Song: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. नॉटिंघमशायर के लिए डेब्यू मैच में उन्होंने 87 रन की धमाकेदार पारी खेली. अब इशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन में रिक्शे की सवारी करते हुए भोजपुरी गाने पर झूम रहे हैं,

इशान किशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लंदन में रिक्शे की सवारी कर रहे हैं. इस वीडियो में इशान किशन अपने दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं, रिक्शे में वह भोजपुरी गाने ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. इशान किशन ने इसके साथ लंदन में घूमते हुए कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इशान किशन का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

काउंटी डेब्यू में खेली धमाकेदार पारी

इशान किशन ने नॉटिंघमशायर के साथ दो मैचों का करार किया है. पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे इशान ने डेब्यू मैच में यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. नॉटिंघमशायर का अगला मैच अब डरहम के खिलाफ 4 जुलाई से होगा, जिसमें भी इशान किशन खेलते नजर आएंगे.

TRENDING NOW

जुलाई 2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी मैच

टीम इंडिया के लिए ईशान किशन तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं, फिलहाल वह टीम से बाहर हैं. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, कुल दो टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं.