×

पाकिस्तानी क्रिकेटर को इशान किशन ने लगाया गले, सोशल मीडिया भड़के फैंस

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास के साथ नजर आए. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 26, 2025, 11:18 PM (IST)
Edited: Jun 26, 2025, 11:18 PM (IST)

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी इसी देश में मौजूद हैं. हालांकि वह इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं वो यहां पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं.

इशान किशन काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं. काउंटी सीजन के बीच इशान किशन एक बार फिर काफी चर्चा में आ गए हैं. उनके चर्चा में आने की वजह एक पाकिस्तानी क्रिकेटर है जिनके साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

इशान किशन पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ आए नजर

नॉटिंघमशायर के लिए धमाकेदार अंदाज में डेब्यू करने वाले इशान किशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो शेयर की है. इस फोटो में किशन पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ नजर आ रहे हैं. इशान के फोटो अपलोड करने के तुरंत बाद यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ फोटो वायरल होने का एक बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्ते हैं.

कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अटैक किया था जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई थी. इस घटना के बाद भारतीय सेना और पाकिस्तान सेना के बीच कुछ दिनों तक संघर्ष भी चला था. जिसके बाद दोनों देशों में क्रिकेट, मनोरंजन हर क्षेत्र में रिश्ते खत्म करने की बात चल रही है. इन चर्चाओं के बीच इशान किशन का पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ नजर आना. फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. फैंस इशान से इसे लेकर काफी गुस्सा भी नजर आ रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर इशान को लेकर कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं.

TRENDING NOW

क्यों साथ दिख रहे हैं इशान और अब्बास

इशान किशन और मोहम्मद अब्बास का साथ दिखने की एक बड़ी वजह नॉटिंघमशायर काउंटी टीम हैं. दरअसल, यह दोनों खिलाड़ी इस सीजन में इसी क्लब के लिए खेल रहे हैं. अब्बास पहले भी इस क्लब के लिए खेलते रहे हैं वहीं इशान पहली बार इस टीम के साथ जुड़े हैं. इस फोटो के पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अब्बास के विकेट लेने का बाद किशन उनके साथ मिलकर जश्न मनाते हुए नजर आए थे.