IPL 2024: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल उड़ाते थे मजाक, ईशांत ने जोड़ा ऐसा हथियार कोहली और राहुल भी खा गए गच्चा
ईशांत शर्मा ने पिछले मैच में विराट कोहली को अपनी स्लो गेंद पर आउट किया था और उसके बाद मंगलवार को हुए मैच में उन्होंने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया.
ईशांत शर्मा की उम्र 35 साल है. लेकिन अपनी तेज गेंदबाजी में कुछ नया करने और सीखने की उनकी ललक कमाल है. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में जोड़े नए वैरिएशंस पर बात की. ईशांत ने केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और दीपक हूडा के विकेट अपने नाम किए. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर लखनऊ कैपिटल्स के सामने 209 रन का टारगेट था. लेकिन मुकाबला 19 रन से दिल्ली ने जीता.
ईशांत शर्मा ने आईपीएल 2024 के नौ मैचों में 10 विकेट लिए. साल 2019 के बाद पहला मौका था जब ईशांत को इस लीग में इतने मैच खेलने का मौका मिला. दिल्ली कैपिटल्स का इससे पिछला मैच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम पर था. इस मैच में ईशांत ने विराट कोहली को एक स्लो गेंद पर आउट किया था. वहीं लखनऊ के खिलाफ उन्होंने केएल राहुल को भी इस तरह की गेंद पर आउट किया.
इस पेसर से जब पूछा गया कि क्या यह ‘नकल बॉल थी’, तो उन्होंने बताया कि कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल उन्हें चिढ़ा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें नए वैरिएशन पर काम करना पड़ा. ईशांत ने कहा कि यह वह नई गेंद थी जिस पर उन्होंने दो मैचो में विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट लिए.
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में, मैं नकल बॉल फेंकने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह सही से हो नहीं पा रहा था. ऋषभ और अक्षर मेरा मजाक बना रहे थे. वे कह रहे थे कि मुझे नकल बॉल नहीं फेंकनी चाहिए. तो, मैं कुछ नया लेकर आया. पिछले दो मैचों में मैं इस स्लो गेंद पर काम कर रहा था. उम्मीद है कि यह मेरे लिए काम करेगी. पिछले मैच मे भी मैंने विराट को आउट किया और इस मैच में मुझे केएल का विकेट मिला.’
ईशांत साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. जब उनसे पूछा गया कि इस लीग में उनके लंबे कार्यकाल की क्या वजह है तो उन्होंने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इस सीजन में 9 मैच खेलने में मदद की.
अपने लंबे करियर के लिए ईशांत ने कहा, ‘मैं इन सब चीजों के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता. मैं सिर्फ हर दिन के बारे में विचार करता हूं. मैं सिर्फ पैट्रिक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उनकी वजह से मैं नौ मैच खेल सका.’