×

जब आप बाहर बैठे हों, फिर... इंग्लैंड सीरीज से पहले क्या बोले प्रसिद्ध कृष्णा ?

भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब स्विच ऑन और कब स्विच ऑफ करना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 14, 2025, 02:38 PM (IST)
Edited: Jun 14, 2025, 02:39 PM (IST)

Prasidh Krishna on Ind vs eng Test series: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि उन्होंने टीम की जरूरतों के अनुसार खेलना सीख लिया है और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी शानदार फॉर्म को इंग्लैंड दौरे पर भी जारी रखना चाहते हैं. चोट से उबरकर वापसी करने वाले प्रसिद्ध ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।

वह अब इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं, भारतीय टीम अभी यहां आपस में ही अभ्यास मैच खेल रही है.

‘जब आपका मौका आए तो आप उसके लिए तैयार रहें’

प्रसिद्ध ने बीसीसीआई टीवी से कहा, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जब आपका मौका आए तो आप उसके लिए तैयार रहें लेकिन आप वास्तव में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते हैं, खासकर जब आप बाहर बैठे हों, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप थोड़ा मौज-मस्ती भी करें. उन्होंने कहा, जब आप जानते हैं कि आप स्थिति को भांप सकते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आप विशेष परिस्थितियों में अपनी टीम की मदद करें, यह सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से तैयार रहें, क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है, यही अपने आप में क्रिकेट की खूबसूरती है. प्रसिद्ध ने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब स्विच ऑन और कब स्विच ऑफ करना है.

‘हम सभी के लिए मैदान पर कुछ समय बिताना बेहद महत्वपूर्ण है’

गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रसिद्ध ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले यहां कुछ अभ्यास मैच खेलने से टीम को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा, हम सभी के लिए मैदान पर कुछ समय बिताना बेहद महत्वपूर्ण है, आज भी हमने यही किया, यह एक अच्छी, बढ़िया और सख्त पिच लग रही है, गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजों ने भी जज्बा दिखाया, जब आप अपने आपस में ही मैच खेलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.

अभ्यास मैच में गिल- राहुल ने जड़ा अर्धशतक, शार्दुल ने गेंद से किया कमाल

बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार अभ्यास मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा