एशेज के लिए फिट होने पर ध्यान लगा रहे हैं जेम्स एंडरसन
इंग्लिश तेज गेंदबाज को उम्मीद है टीम विश्व कप के मूमेंटम को आगे बढ़ाते हुए एशेज जीतेगी।
लंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे सीनियर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एशेज सीरीज को उम्मीद है कि घरेलू एशेज सीरीज से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
काउंटी क्रिकेट खेलते हुए एंडरसन के पैर में ग्रेड ए इंजरी हुई थी। हालांकि उनका कहना है कि वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। एंडरसन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “हम सोमवार को मिल रहे हैं और फिलहाल में अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
हाल ही में पहला विश्व कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम को एक अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों वाली एशेज सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंग्लिश टीम 24 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एक टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि एंडरसन के इस मैच का हिस्सा बनने की संभावना कम है।
विश्व कप में अपने प्रदर्शन से दुखी हैं बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा
इंग्लैड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, “मैं लगातार गेंदबाजी करता रहूंगा और हम इस पर नजर रखेंगे। अगर बुधवार तक मैं खेलने के लिए फिट हो जाता हूं तो सही है, अगर नहीं तो मैं एशेज के लिए फिट होने की तैयारी करूंगा।”
इंग्लैंड के विश्व कप ट्रॉफी जीतने से खुश एंडरसन ने कहा कि अब समय टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाने का है। उन्होंने कहा, “ये इंग्लिश क्रिकेट के लिए काफी उत्साहित करने वाला रहा है। मुझे लगता है कि ये शानदार फाइनल मैच था और प्रतिक्रिया भी बेहतरीन रही। अब समय फिर से टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाने का है।”
पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी
एंडरसन ने आगे कहा, “हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट क्रिकेट में कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए हम उस पर पूरा ध्यान लगाएंगे। हम विश्व कप जीत से चिपके रहने का खतरा नहीं उठा सकते हैं। बतौर इंग्लिश क्रिकेटर ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस मूमेंटम को आगे बढ़ाएं और एशेज जीतें।”