×

विश्‍व कप में अपने प्रदर्शन से दुखी हैं बांग्‍लादेशी कप्‍तान मुर्तजा

बोले-बतौर खिलाड़ी मुझे जिम्‍मेदारी लेनी होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 20, 2019 2:10 PM IST

चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हुए बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वर्ल्‍ड कप 2019 में अपने प्रदर्शन से वो बेहद निराश हैं।

बांग्‍लादेश की टीम इंग्‍लैंड में संपन्‍न विश्‍व कप के 9 मैचों में से केवल तीन ही जीत पाई थी जबकि 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। विश्‍व कप में मुर्तजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम को कप्‍तान से काफी उम्‍मीदें थीं।

पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी

अनुभवी ऑलराउंडर मुर्तजा को 8 मैचों में सिर्फ 1 विकेट मिला। हालांकि उनका कहना है कि उन्‍होंने पिछले दो दशक में अपने खेल को काफी उंचाई तक ले गए हैं।

वेबसाइट ‘ईएसएपीएनक्रिक इंफो’ के मुताबिक मुर्तजा ने कहा, ‘ मैंने चार या पांच साल पहले कप्‍तानी संभाली थी। मुझे बतौर खिलाड़ी जिम्‍मेदारी लेनी होगी। मुझे ऐसा महसूस हुआ। मैं इसे अच्‍छी तरह से जानता हूं। मैं देश के लिए पिछले 18 साल से खेल रहा हूं। लोग जल्‍दी से सवाल करने लगते हैं।’

हैमिस्‍ट्रंग में तकलीफ के कारण मुर्तजा श्रीलंका दौरे के लिए रवाना नहीं हो सके। बांग्‍लादेश की टीम श्रीलंका में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला वनडे शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें: इंग्लिश कप्तान ने माना, इस तरह विश्व कप जीतना सही नहीं था

TRENDING NOW

विश्‍व कप में अपने प्रदर्शन के बारे में मुर्तजा ने कहा, ‘ मैं व्‍यक्तिगत रूप से काफी दुखी हूं कि मैंने विश्‍व कप में कैसा प्रदर्शन किया। यदि मुझे ऐसा नहीं महसूस होता तो ये मेरे लिए शर्मनाक है। मैं इस समय ‘कुछ भी खोने’ वाली स्थिति में नहीं हूं। मैं करियर के उस मुहाने पर खड़ा हूं जहां पर मेरे उपर कोई दबाव नहीं है।’