×

चुनाव में खड़े होंगे बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोर्तजा के राजनीति में भाग लेने का समर्थन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 4:18 PM IST

बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी ने आज ये ऐलान किया है कि वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा अगले महीने होने वाले चुनावों में खड़े होंगे। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोर्तजा के चुनाव में हिस्सा लेने का समर्थन किया है।

हसीना की पार्टी आवामी लीग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मशरफे को प्रधानमंत्री से समर्थन मिल गया है। पश्चिमी बांग्लादेश में मशरफे के गृहनगर जिले का जिक्र करते हुए प्रवक्ता महबूबुल आलम हनीफ ने कहा, “वो नारेल से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।”

मशरफे ने अवामी लीग के लिए चुनाव में अपनी भागीदारी पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है। क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि राजनीति सक्रिय खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने एएफपी को बताया, “चुनाव में भाग लेना उनका संवैधानिक अधिकार है। अगर वो इन अधिकारों का प्रयोग करना चाहता है, तो हमें कोई मुद्दा नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने खेल करियर और राजनीति के बीच संतुलन बनाए रखे।”

क्रिकेटरों का राजनीति में आना दक्षिण एशिया में कुछ भी नया नहीं है, जहां स्टार खिलाड़ियों के लाखों प्रशंसकों होते हैं। 201 9 में विश्वकप के बाद मशरफे के संन्यास लेने की उम्मीद है। वो पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और 2009 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

कुछ प्रशंसकों ने अपने फैसले का स्वागत किया लेकिन दूसरों को चिंता थी कि यह उनकी प्रतिष्ठा को खराब कर देगा। “मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन यह उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला है,” एक प्रशंसक उमर फारूक ने फेसबुक फैन पेज पर लिखा।

TRENDING NOW

(एएफपी)