कोच के भी पैसे नहीं दिए? पीसीबी की इस हरकत पर आप क्या कहेंगे

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब गिलेस्पी ने ऐसी बात कही है जिससे पीसीबी की घनघोर बेइज्जती हो रही है. बीते साल दिसंबर में गिलेस्पी को उनके पद से हटा दिया गया था. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से गिलेस्पी…

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 21, 2025 9:44 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब गिलेस्पी ने ऐसी बात कही है जिससे पीसीबी की घनघोर बेइज्जती हो रही है. बीते साल दिसंबर में गिलेस्पी को उनके पद से हटा दिया गया था.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से गिलेस्पी से बातचीत में गिलेस्पी ने दावा किया कि जो काम उन्होंने किया उसका भुगतान उन्हें नहीं किया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व पेसर ने कहा पीसीबी ने अनुबंध का उल्लंघन किया है. वहीं दूसरी ओर पीसीबी ने आरोप लगाया है कि गिलेस्पी ने बोर्ड को चार महीने का नोटिस नहीं दिया. जो उनके अनुबंध का हिस्सा था.

Powered By 

वेबसाइट ने आगे कहा है कि गिलेस्पी ने पीसीबी को लिखकर अपने बकाया रकम की मांग की है. गिलेस्पी का कहना है कि इसमें अक्तूबर 2024 में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में और उसके अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद वादा किया गया बोनस भी शामिल है. गिलेस्पी ने यह मामला आईसीसी के सामने उठाया. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि क्या आईसीसी इस मामले में दखल देगा या नहीं.

गिलेस्पी ने वनडे टीम की कोचिंग अंतरिम तौर पर संभाली थी. जब गैरी कर्स्टन, जो पाकिस्तान के वाइट बॉल के कोच थे, ने बोर्ड से विवाद के बाद अपना पद छोड़ दिया था. कर्स्टन ने सिर्फ छह महीने में अपना पद छोड़ दिया था. गिलेस्पी का कहना है कि उन्हें पीसीबी की ओर से उनके भुगतान का लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया.

रविवार को पीसीबी ने एक बयान जारी कर गिलेस्पी के बयानों का खंडन किया. गिलेस्पी ने पाकपैशन को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाए थे. बोर्ड का कहना है कि गिलेस्पी का नोटिस पीरियड पूरा किए बिना जाना अनुबंध का उल्लंघन है.