ENG vs WI: रशीद के ओवर में पड़े पांच छक्के, लेकिन इंग्लैंड ने जीता मुकाबला

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने स्कोर तो अच्छा बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर को बचा नहीं पाए. और आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के ओवर में 31 रन बने.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 9, 2025 8:46 AM IST

ब्रिस्टल: राशिद खान इंग्लैंड के बड़े लेग स्पिनर हैं. लेकिन रविवार, 8 जून उनके लिए अच्छ नहीं रहा. ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके एक ओवर में पांच छक्के लगे. टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

जॉनसन चार्ल्स ने 47, शे होप ने 48 और रोवमैन पॉवेल ने 34 रन की पारियां खेलीं. इन पारियों की मदद से वेस्टइंडीज की टीम 18 ओवर में पांच विकेट पर 148 के स्कोर तक पहुंच गया था. इस विकेट पर वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर की जरूरत थी. और इसके लिए उसे आखिरी दो ओवरों में धमाकेदार खेल दिखाना था. जेसन होल्डर और रोमारियो शेपर्ड ने आखिरी दो ओवरों में ऐसा ही खेल दिखाया.

Powered By 

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने गेंद अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद को दी. 19वां ओवर फेंकने आए रशीद ने इससे पहले तीन ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. होल्डर ने रशीद के ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाए. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया. शेपर्ड भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने बाकी बची दो गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 31 रन बने.

इंग्लैंड के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
36 रन- स्टुअर्ट ब्रॉड vs भारत
31 रन- आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज
30 रन- सैम करन vs वेस्टइंडीज
30 रन- सैम करन vs ऑस्ट्रेलिया
30 रन- लियाम लिविंगस्टोन vs वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में भी 16 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में छह विकेट पर 196 का स्कोर बनाया. हालांकि यह स्कोर काफी नहीं रहा. जोस बटलर के 46, टॉम बेंटन के ताबड़तोड़ 30 और कप्तान हैरी ब्रूक के 34 रन की मदद से इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.