×

VIDEO: जसप्रीत बुमराह की घातक बॉल ने उड़ा दिया कॉन्स्टास का स्टंप, विकेट लेने के बाद किया दमदार सेलिब्रेशन

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कॉन्स्टास जसप्रीत बुमराह को टारगेट करते नजर आए थे. उन्होंने बुमराह की गेंद पर दो छक्के जड़े थे, मगर दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दमदार जवाब दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 29, 2024, 06:12 AM (IST)
Edited: Dec 29, 2024, 06:12 AM (IST)

Jasprit bumrah bowled Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न में चौथे टेस्ट में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में परेशान करने वाले सैम कॉन्स्टास को दूसरी पारी में सस्ते में चलता किया. बुमराह की घातक बॉल ने सैम कॉन्स्टास का स्टंप उड़ा दिया. इस विकेट के बाद जसप्रीत बुमराह ने दमदार सेलिब्रेशन भी किया.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में सैम कॉन्स्टास बुमराह की खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39.7 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद ऑफ साइड से काफी अंदर की तरफ आई, सैम कोंस्टास क्रीज में फंस गए, क्योंकि वह गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन बैट और पैड के बीच काफी गैप थी और इस गैप से निकलकर गेंद मिडिल स्टंप के ऊपर जाकर लगी. पहली पारी में 60 रन बनाने वाले सैम कॉन्स्टास दूसरी पारी में सिर्फ 08 रन बना सके.

जसप्रीत बुमराह का खास सेलिब्रेशन

बुमराह ने कॉन्स्टास को आउट करने के बाद इसे जमकर सेलिब्रेट किया. बुमराह जश्न मनाते हुए मैदान से बाहर चले गए और दर्शकों को शोर करने के लिए उकसाया. पहली पारी में बुमराह के खिलाफ रन बनाने के बाद और विराट कोहली को आउट करने के बाद सैम कॉन्स्टास भी लगातार दर्शकों को शोर करने के लिए उकसा रहे थे. बुमराह ने उसी अंदाज में सैम कॉन्स्टास को जवाब दिया.

पहली पारी में सैम कॉन्स्टास ने बुमराह की गेंद पर जड़े थे छक्के

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कॉन्स्टास जसप्रीत बुमराह को टारगेट करते नजर आए थे. उन्होंने बुमराह की गेंद पर दो छक्के जड़े थे. उन्होंने बुमराह के दो ओवर में क्रमश: 14 और 18 रन बटोरे थे.

TRENDING NOW

हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस साल अब तक 26 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा था कि पहली पारी में मुझे लगा नहीं कि मैं कोन्स्टास ते विकेट से दूर हूं. शुरू में मुझे लगा कि पहले दो ओवर में छह-सात बार उसे आउट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है, कई बार विकेट मिल जाती है और जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं, मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है.