IPL 2024: जसप्रीत बुमराह को ब्रेक की जरूरत, ग्लेन मैक्ग्रा की सलाह
ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह को सलाह दी है. इस महान गेंदबाज ने कहा है कि जिस तरह का ऐक्शन बुमराह का है और वह जितना जोर लगाते हैं उसे देखते हुए उन्हें ऑफ सीजन में ब्रेक लेना चाहिए.
नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस अकसर सवालों के घेरे में रही है. हालांकि बुमराह अब फिट हो चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई हालिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया. पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) का मानना है कि बुमराह को एक ऑफ सीजन ब्रेक की जरूरत है. मैक्ग्रा का मानना है कि बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन में बहुत जोर लगता है और इससे इस पेसर को और चोट लग सकती है.
सितंबर 2022 में बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था. उसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. मार्च 2023 में उनकी सर्जरी हुई. इस दौरान बुमराह 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए. इस बार वह फिट होकर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. आईपीएल के बाद भारतीय टीम को 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है.
दाएं हाथ के इस पेसर ने बीते साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की. इसके बाद उन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया. और 20 विकेट हासिल किए. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार मैचों में 19 विकेट लिए.
IPL 2024: Virat Kohli ने किया RCB से वादा, कहा- कभी नहीं जाऊंगा छोड़कर
मैक्ग्रा मानते हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक्शन और वर्कलोड को देखते हुए उन्हें थोड़े आराम की जरूरत है. खास तौर पर जिस तरह उनकी गेंदबाजी में जिस तरह का जोर लगता है. उसे जरूर ध्यान में रखना चाहिेए.
MRF Pace Foundation की ओर से मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आखिरी दो कदम वह लेते है… वह बहुत तेजी से क्रीज तक आते हैं. इस वजह से उनकी लय बढ़ जाती है और यहीं से उन्हें ताकत मिलती है. बुमराह जैसे खिलाड़ी को ऑफ-सीजन ब्रेक की जरूरत होती है. चूंकि वह अपनी हर गेंद पर बहुत जोर लगाते हैं. वह जितना प्रयास करते हैं उन्हें ब्रेक की जरूरत होती है. जिस तरह का गेंदबाजी ऐक्शन उनका है उससे उन पर काफी दबाव होता है, उन्हें चोट लगने का खतरा बहुत ज्यादा है. और अतीत में उनके साथ ऐसा हो भी चुका है.’