Jasprit Bumrah Injury- चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से बाहर हुए बुमराह, NCA में होंगे रिकवर: रिपोर्ट

यह भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर है. जसप्रीत बुमराह अगले महीने की 19 तारीख से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बुमराह स्वास्थ्य कारणों से ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाहर रहेंगे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बुमराह को बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकादमी…

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 12, 2025 8:46 AM IST

यह भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर है. जसप्रीत बुमराह अगले महीने की 19 तारीख से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बुमराह स्वास्थ्य कारणों से ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाहर रहेंगे.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बुमराह को बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है. वहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पीठ में ऐंठन आ गई थी.

Powered By 

चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट की चोटी की 8 टीमें भाग लेंगी. इस बार इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. पाकिस्तान में इसके मुकाबले कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाने हैं. लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे.

शनिवार को सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. खबर है कि उन्हें यहां पर बुमराह की फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख रविवार है लेकिन बीसीसीआई ने एक्सटेंशन मांगा है.

सिलेक्टर्स इस बात को लेकर विचार कर रहे हैं कि क्या बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में चुना जाए या नहीं. अखबार की खबर में आगे यह कहा गया है कि बीसीसीआई शुरुआत में एक प्रोविजनल टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को जमा करवा देगा. नियम के अनुसार टीम में 12 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है. इस दौरान जैसे-जैसे टूर्नमेंट करीब आएगा बुमराह की प्रगति पर तस्वीर साफ होती जाएगी.

अखबार ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा कि बुमराह मार्च के पहले सप्ताह तक ही पूरी तरह फिट हो पाएंगे. सूत्र ने कहा, ‘बुमराह एनसीए में रीहैब के लिए जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट यही कहती है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है बल्कि पीठ में सूजन है. तो एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा. वह वहां तीन सप्ताह तक रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक दो मैच खेलने होंगे. अगर उनकी फिटनेस को जांचने के लिए प्रैक्टिस मैचों का आयोजन करवाया जाएगा अथवा नहीं.’