बुम-बुम बुमराह का आईपीएल 2024 में शानदार आगाज, पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को किया पस्त
जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च किए और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर दो प्रमुख विकेट लिए.
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने रविवार को अपना पहला मुकाबला खेला. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम के सामने दो बार फाइनल में पहुंच चुकी गुजरात टाइटंस की चुनौती थी. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस को पस्त कर दिया.
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन दिए और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में रिद्धिमान साहा को सटीक यॉर्कर से बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई और ओपनिंग साझेदारी का अंत किया, उसके बाद 17वें ओवर में दो विकेट झटके. 17वें ओवर में बुमराह ने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से ना सिर्फ गति बल्कि चतुराई भी देखने को मिली. उन्होंने धीमी गेंद पर अंगुली फेरकर वॉर्नर को फंसाया, उसके बाद साई सुदर्शन का शिकार किया.
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने वापसी की और गुजरात टाइटंस को 168 रन पर रोका.
VIDEO: इस यॉर्कर का जवाब नहीं, बुमराह की गेंद ने उखाड़ा रिद्धिमान साहा का स्टंप
जसप्रीत बुमराह ने इस स्पेल के साथ आईपीएल 2024 में शानदार शुरुआत की है. बुमराह ने इस प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के फैंस को खुश कर दिया है. 30 साल के जसप्रीत बुमराह लंबे समय से मुंबई इंडिंयस का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल के 121 मैच में उनके नाम 148 विकेट है.