×

VIDEO: इस यॉर्कर का जवाब नहीं, बुमराह की गेंद ने उखाड़ा रिद्धिमान साहा का स्टंप

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई. फुलर गेंद जो काफी तेज गति से आई थी, इस गेंद पर साहा पूरी तरह चकमा खा गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 24, 2024 8:31 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला खेल रही है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ही ओवर में कमाल दिखाया और गुजरात टाइटंस के ओपनर रिद्धिमान साहा को यॉर्कर से चारों खाने चित्त कर दिया.

चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने सटीक यॉर्कर से साहा को पूरी तरह ढेर कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में साहा को गुड लेंथ और बैक ऑफ लेंथ गेंद से काफी परेशान किया था. ओवर की आखिरी बॉल को बुमराह ने फुलर फेंकी जो तेज गति से आई थी, इस यॉर्कर पर साहा पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद ने गिल्लियां बिखेर दी.

रिद्धिमान साहा ने 15 गेंद में 19 रन की पारी खेली. बुमराह ने साहा और गिल के बीच बन रही साझेदारी का भी इस बॉल के साथ अंत किया.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मैदान में उतरी है, जो पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. वहीं गुजरात टाइटंस की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में हैं. दोनों ही कप्तानों की इस मैच में परीक्षा होनी है.