PAK vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, WTC में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कमाल की बात यह है कि उनके आसपास भी कोई हीं है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - October 9, 2024 12:07 PM IST

मुलतान: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. मैच के दूसरे दिन, मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चरण में रूट ने यह मुकाम हासिल किया.

रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रूट ने बीते कुछ साल में बल्ले से कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को मैच के दूसरे दिन 5000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी. उन्होंने मैच के दूसरे दिन तीसरे सेशन में रूट ने एक बार फिर प्रभावित किया. मैच के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक रूट ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

Powered By 

रूट जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन का नाम है. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 45 टेस्ट में 3904 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1 – जो रूट: 5029* रन, 59 टेस्ट*

2 – मार्नस लाबुशेन: 3904 रन, 45 टेस्ट

3 – स्टीव स्मिथ: 3486 रन, 45 टेस्ट

4 – बेन स्टोक्स: 3101 रन, 48 टेस्ट

5 – बाबर आजम: 2755 रन, 32 टेस्ट*

मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रन का बड़ा स्कोर बनाया. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, अब्दुल्ला शफीक और ऑल राउंडर आगा सलमान ने सेंचुरी लगाई. यह सिर्फ तीसरा मौका था जब पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई हो.