स्मिथ ने कहा, बटलर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक

स्मिथ ने इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताया।

By Press Trust of India Last Published on - March 19, 2019 2:28 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर की जमकर तारीफ की है। स्मिथ ने इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताया।

स्मिथ बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे हैं। स्मिथ ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधी बातचीत में कहा ,‘‘बटलर के साथ खेलना अद्भुत है। उसके साथ रहने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है।’’

Powered By 

पढ़ें:- कोहली चालाक कप्तान नहीं, धोनी-रोहित से तुलना नहीं होनी चाहिए

राजस्थान की टीम 26 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहला मैच खेलेगी। स्मिथ ने कहा ,‘‘रॉयल्स के साथ जयपुर में खेलने का यह पहला मौका है। उम्मीद है कि बड़ी तादाद में दर्शक आकर हमारा समर्थन करेंगे।’’

पिछले सीजन में बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और 13 मुकाबलों में 54.80 की बेमिसाल औसत से कुल 548 रन बनाए थे। उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम के प्लेऑफ की राह आसान की थी। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन था और 13 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 155.24 का रहा था।