×

कोहली चालाक कप्तान नहीं, धोनी-रोहित से तुलना नहीं होनी चाहिए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता पाने के बाद भी कप्तान बने रहने पर गंभीर ने कोहली को टीम का शुक्रिया करने कहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 19, 2019 1:39 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वह खुलकर अपनी बात रखते हैं और अब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर उन्होंने अपनी राय दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाने के बाद भी कप्तान बने रहने पर गंभीर ने उनको टीम का शुक्रिया करने कहा।

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं लेकिन बतौर कप्तान टीम को एक बार भी ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”अभी काफी लंबा सफर तय करना है, मुझे बतौर कप्तान वह उतने चालाक नहीं दिखते हैं और अब तक उन्होंने कोई आईपीएल खिताब भी नहीं जीता है।”

पढ़ें:- आरसीबी को पहला खिताब जिताने का दम रखते हैं ये पांच खिलाड़ी

आगे उन्होंने कहा, ”तो एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितने उसके रिकॉर्ड, जब तक कि आप आईपीएल नहीं जीतते हैं। कई कप्तान हैं जिन्होंने तीन बार ट्रॉफी जीती है। एम एस धोनी और रोहित शर्मा उनमें से हैं। इसलिए मुझे लगता है उनके अभी लंबा सफर तय करना है।”

TRENDING NOW

धोनी और रोहित से तुलना पर उन्होंने कहा, ”आप उनकी तुलना धोनी या रोहित शर्मा से नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह आरसीबी का हिस्सा हैं और पिछले सात-आठ सालों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह बेहद भाग्यशाली हैं, बल्कि अपनी टीम का शुक्रिया करना चाहिए कि अब तक वह उनके साथ बनी हुई है क्योंकि बिना खिताब जीते, सभी कप्तानों को इतना मौका नहीं मिला। उनको अपनी फ्रेंजाइजी टीम का आभारी होना चाहिए की वह अब तक उनके साथ बनी हुई है।”