×

विश्व कप में पाकिस्तान से ना खेले भारत, दो अंक नहीं, देश अहम है

‘‘भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बहिष्कार कर पाना मुश्किल होगा, लेकिन एशिया कप में हम उनसे नहीं खेलें ।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 18, 2019 6:56 PM IST

भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि बीसीसीआई या तो पाकिस्तान के साथ सारे क्रिकेट संबंध तोड़ ले या हर स्तर पर उसके साथ खेले क्योंकि ‘सशर्त प्रतिबंध ’ नहीं हो सकता।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को बायकॉट किए जाने की मांग हुई और यह अब भी जारी है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ना खेलने की बात कही है।

पढ़ें:- विश्व कप में पाक से खेलने पर कोहली बोले, ‘हम देश के साथ हैं’

इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला जाना है उसपर गंभीर ने बात करते हुए टाइम्स नाउ से कहा, ”हमें एशिया कप में भी बायकॉट करना चाहिए, ताकि पाकिस्तान के साथ हम नहीं खेले।”

”भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में 2 अंक गंवाने में कोई परेशानी नहीं लेकिन सारे देश को हमारी टीम के साथ खड़ा होना होगा। सेमीफाइनल या फाइनल में ना पहुंच पाने के लिए टीम को दोष नहीं दिया जाएगा।”

पढ़ें:- क्रिकेट ही नहीं, पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते खत्म करो: गांगुली

उन्होंने कहा, , ‘‘सशर्त प्रतिबंध नहीं हो सकता। या तो पाकिस्तान के साथ पूरे क्रिकेट संबंध तोड़ लिए जायें या हर स्तर पर खेले। पुलवामा में जो हुआ, वह कतई स्वीकार्य नहीं है।’’

यह पूछने पर कि फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर होने पर क्या होगा, गंभीर ने कहा कि ऐसे में भारत को फाइनल छोड़ देना चाहिए।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ दो अंक अहम नहीं है। देश अहम है। जिन 40 जवानों ने शहादत दी , वे क्रिकेट मैच से अधिक महत्वपूर्ण थे। यदि हम विश्व कप फाइनल भी छोड़ देते हैं तो देश को इसके लिये तैयार रहना चाहिये ।’’