×

नए आईपीएल सीजन के लिए कोहली ने कसी कमर, शेयर की तस्वीर

विराट ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, एक और सीजन के लिए चिन्नास्वामी आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं हो रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 18, 2019 5:32 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर हर एक टूर्नामेंट में नजर रहती है। उनका प्रदर्शन भले ही शानदार रहा हो लेकिन टीम को कभी खिताबी जीत नहीं मिल पाई है। इस बार कोहली की चाहत होगी की वह आईपीएल का खिताब हासिल करें।

आरसीबी की टीम अब तक तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और हर बार विराट कोहली टीम के साथ थे। साल 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में जबकि साल 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में टीम ने फाइनल खेला और विराट मैदान पर उतरे थे। 2016 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन यहां भी उसको हार मिली थी।

पढ़ें:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खत्म करना चाहेगी खिताब का सूखा

इस बार टीम अपने अभियान की शुरुआत मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करने वाली है। विराट मैच के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं और प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें भी शेयर की।

विराट ने ट्विटर पर इन तस्वीरों के साझा करते हुए लिखा, एक और सीजन के लिए चिन्नास्वामी आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं हो रहा।

TRENDING NOW

विराट ने 163 मैच खेलकर 4948 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 34 अर्धशतकीय पारी शामिल है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह दूसरे नंबर पर है।