×

WI VS AUS: हेजलवुड का 'पंजा', ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रन से हराया

वेस्टइंडीज की टीम खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 301 रन के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 28, 2025, 06:56 AM (IST)
Edited: Jun 28, 2025, 07:09 AM (IST)

WI VS AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के फाइव विकेट हॉल की मदद से वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. खेल के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के 301 रन के लक्ष्य के जवाब में 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. हेजलवुड ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है.

इससे पहले खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 310 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई. पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया और 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हेड और वेबस्टर के बीच 102 रन की साझेदारी हुई. वेबस्टर ने 63 रन की पारी खेली. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी अर्घशतक लगाया और 65 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस (09), मिचेल स्टॉर्क (16), हेजलवुड (12) और नाथन लियोन (13*) ने ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाया.

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में चार विकेट लेने वाले शमार जोसेफ ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. पहली पारी में वेस्टइंडीज को 10 रन की बढ़त थी, जिसके आधार पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 301 रन का टारगेट मिला.

141 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम खेल के तीसरे दिन ही 141 रन पर सिमट गई. शेमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा 44 रन (22 गेंद) बनाए, वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने 38 रन की पारी खेली. हेजलवुड (पांच विकेट) के अलावा लियोन ने दो विकेट लिए. वहीं कमिंस और स्टॉर्क को एक-एक सफलता मिली.

मैच का स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 180/10 (ट्रैविस हेड- 59, ख्वाजा- 47, जेडन सील्स- पांच विकेट, शेमार जोसेफ- चार विकेट)

वेस्टइंडीज पहली पारी- 190/10 (शाईं होप- 48 विकेट, रोस्टन चेज- 44 विकेट, मिचेल स्टॉर्क- तीन विकेट)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 310/10 (एलेक्स कैरी- 65, वेबस्टर- 63, हेड- 61, शेमार जोसेफ- पांच विकेट)

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज दूसरी पारी- 141/10 (शेमार जोसेफ- 44, जोश हेजलवुड- पांच विकेट)