विश्व कप स्क्वाड से निकाले जाने पर जुनैद खान ने ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वाड में तीन बड़े बदलाव किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान किया। इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। इंग्लैंड दौरे पर 0-4 से मिली हार को आधार बनाकर पीसीबी ने आबिद अली, फहीम अशरफ और जुनैद खान को स्क्वाड से बाहर कर आसिफ अली और मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को जगह दी।
हालांकि ये बात जुनैद खान ने टीम से बाहर निकालने जाने के फैसले को गलत भावना में लिया। खान ने एक अजीबोंगरीब ट्वीट के जरिए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके मुंह पर काला टेप लगा है।
तस्वीर के साथ पोस्ट में जुनैद ने कहा, “मैं सच नहीं बोलूंगा, सच कड़वा होता है।” खान के इस ट्वीट को आईसीसी के आधिकारिक अकाउंट से रीट्वीट किया गया। हालांकि कुछ ही देर में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
‘हमने अपनी रणनीति बदलकर मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज को स्क्वाड में शामिल किया’
पाकिस्तान का विश्व कप स्क्वाड: फखर जमान, इमाम उल हक, आसिफ अली, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, इमाद वसीम, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, वहाब रियाज।