×

'हमने अपनी रणनीति बदलकर मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज को स्क्वाड में शामिल किया'

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड का ऐलान किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 20, 2019 2:21 PM IST

इंग्लैंड में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल विश्व कप स्क्वाड में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज की वापसी कराई। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बताया कि टीम की पुरानी रणनीति को बदलकर आमिर और रियाज को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया।

लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “जुनैद (खान) और फहीम (अशरफ) को उनके हालिया प्रदर्शन और 2017 से उन पर किए गए निवेश के आधार पर प्रायिकता दिया देने का विचार था। उनके पास विश्व कप स्क्वाड में अपनी जगह पक्की करने का मौका था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन निम्न दर्जे का रहा था बावजूद इसके कि उनके सामने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर गेंदबाजी करने की चुनौती थी।”

उन्होंने आगे कहा, “जब ये साफ हो गया कि विश्व कप में बल्लेबाजी का बोलबाला रहेगा, हमने अपनी रणनीति पर दोबारा विचार किया और उसे बदलकर आमिर और रियाज को पेस अटैक में जगह दी। ज्यादा अनुभव के साथ आमिर और रियाज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अटैक प्रदान करते हैं और वो शाहीन आफरीदी और मोहम्मद हसनेन गैर अनुभवी खिलाड़ियों को समर्थन भी देंगे।”

पाकिस्तान ने फाइनल विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया

TRENDING NOW

इंजरी और फिटनेस समस्याओं से जूझ के आमिर के विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन रियाज के चयन ने कई लोगों को झटका दिया है। रियाज आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे।”