इंग्लैंड सीरीज के दौरान स्लेजिंग नहीं विरोधी प्लेयर्स पर करेंगे छींटाकशी
बॉल टेंपरिंग विवाद में पूर्व कप्तान स्मिथ और उपकप्तान पर एक साल का बैन लगा है। जबकि बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट नौ महीने का बैन झेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंग्लैंड में हैं। जहां उन्हें 13 जून से मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बीते दिनों बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से लगातार बैकफुट पर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम नए कप्तान टिम पेन के नेतृत्व में एक बार फिर फ्रंटफुट पर आकर खेलने की तैयारी कर रही है। नए कोच जस्टिन लेंगर का ताजा बयान ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक बार फिर उग्र तरीके से मैदान में नजर आने की ओर इशारा कर रहा है।
छींटाकशी रहेगी जारी
नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “वनडे सीरीज के दौरान हमारी टीम मैदान पर स्लेजिंग नहीं करेगी, लेकिन वो दूसरी टीम के खिलाड़ियों के साथ छींटाकशी और मजाक करने से नहीं चूकेंगे।” डेरन लेहमन के कोच पद से हटने के बाद पद संभालने वाले लैंगर ने कहा, “मैदान पर स्लेजिंग करना गलत है। हम इसमें विश्वास नहीं रखते, लेकिन हमारी टीम मर्यादाओं में रहते हुए छींटाकशी जरूर करेगी। ऐसा करते वक्त हम अपनी हदें पार नहीं करेंगे।”
मैदान पर नहीं देंगे गाली
लॉर्ड्स के मैदान में लैंगर ने कहा, ” हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि मैदान पर हमारा क्या व्यवहार होना चाहिए और हमसे लोगों को क्या उम्मीदें हैं। हमें ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड अपने व्यवहार को अच्छा रखना होगा ताकि खेल के दौरान माहौल अच्छा रहे।” उन्होंने कहा, ” इस वक्त हर कोई स्लेजिंग की बात कर रहा है, लेकिन स्लेजिंग और मजाक व छींटाकशी में अंतर होता है। खेल के दौरान गाली गलोच की कोई जगह नहीं है, लेकिन हम मजाक जारी रख सकते हैं।”
नए कप्तान टिम पेन ने भी लैंगर की बात को दौहराते हुए कहा, “मैदान पर हमें कंपिटिटिव साइड बनना होगा। हम मैदान पर चुप नहीं रहने वाले हैं। हम अपनी विरोधी टीम पर पूरा प्रेशर डालने का प्रयास करेंगे। हमें पता है कि क्या करना गलत है। पूरे सम्मान के साथ अपने दायरे में हम मैदान पर नजर आएंगे।”
बॉल टेंपरिंग में गई थी स्मिथ की कप्तानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से लगातार सवालों के घरे में रहा है। केपटाउन टेस्ट के दौरान कैमरून बैंनक्रॉफ्ट कैमरे में सैंड पेपर से गेंद को खराब करते देखे गए तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बवाल मच गया। देर शाम को कप्तान स्टीवन स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्वीकार किया कि उन्होंने उपकप्तान डेविड वार्नर के साथ मिलकर बॉल टेपरिंग की घटना को अंजाम दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना के लिए स्मिथ, वार्नर पर एक-एक साल और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया था। सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कौच डेरन लेहमन को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।