रंगभेद पर रबाडा बोले, मेरे माता-पिता के लिए आसान नहीं था, मैं खुशकिस्मत रहा

‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौके मिले और मैं अपनी प्रतिभा दिखा सका । कई बच्चों को उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका ।’’

By Press Trust of India Last Published on - April 10, 2019 7:31 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इन दिनों इंडियन टी20 लीग में दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को जीत दिलाई थी।

पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से चार मैच का प्रतिबंध लगाया। रंगभेद दौर के साक्षी रहे अश्वेत अफ्रीकियों के जख्म भले ही नासूर बन चुके हों लेकिन कगीसो रबाडा खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह इसके बाद के दौर में पैदा हुए हालांकि उनके माता -पिता ने काफी संघर्ष किया।

Powered By 

पढ़ें:- ‘मलिंगा-बुमराह के लिए यॉर्कर स्वाभाविक, मुझे कड़ा अभ्यास करना पड़ा’

रबाडा के पिता एमफो डाक्टर थे और मां भी नौकरीपेशा थी। रबाडा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौके मिले और मैं अपनी प्रतिभा दिखा सका। कई बच्चों को उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे माता -पिता ने मेरे लिए काफी कुछ किया। रंगभेद के दौर में उनके लिए यह आसान नहीं था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘अब मेरे पास समाज के लिए कुछ करने का मौका है। मेरा फाउंडेशन अच्छा काम कर रहा है। यह क्रिकेट के लिए है लेकिन दूसरे खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में भी भविष्य में काम करेगा।’’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘यह मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे नहीं पता कि कौन सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इस समय हर टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज है। यही वजह है कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड में विश्व कप रोचक होगा।’’