×

'मलिंगा-बुमराह जैसे गेंदबाजों के लिए यॉर्कर स्वाभाविक गेंद, मुझे कड़ा अभ्यास करना पड़ा'

कगीसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को 3 रनों से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 31, 2019 2:57 PM IST

सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स पर आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने कहा कि आंद्रे रसेल जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के खिलाफ धीमी गेंदे और बाउंसर डालना ‘‘जुआ खेलने’’ की तरह होता जिसे वो आसानी से सीमा रेखा के पार भेज सकते थे इसलिए उनके खिलाफ यॉर्कर का सहारा लेना बेहतर था।

ये भी पढ़ें: रबाडा ने कहा था कि सुपर ओवर में सभी गेंद यार्कर डालूंगा: श्रेयस अय्यर

जीत के लिए 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में दिल्ली की टीम सिर्फ दस रन बना सकी लेकिन इस छोटे लक्ष्य का बचाव करने को लेकर रबाडा आत्मविश्वास से भरे थे।

उन्होंने शनिवार को खेले गए मैच के बाद कहा, ‘‘हम सोच रहे थे कि हमें कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। हम बाउंसर कर सकते थे। हम धीमी गेंद का सहारा ले सकते थे लेकिन ये जुआ खेलने की तरह होता। ऐसे में मुझे लगा कि आज यॉर्कर करना ही सही रहेगा।’’

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को बोल्ड करने वाली रबाडा की यॉर्कर आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद: सौरव गांगुली

रबाडा का ये फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज रसेल का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अपने रन अप की शुरुआत में मैं सोच रहा था कि क्या मैं लेंथ बाल करूं क्योंकि रसेल फुल लेंथ गेंद पर आसानी से बड़ा शॉट खेलते है। लेकिन फिर मैंने दो यार्कर डालने का मन बनाया।’’

TRENDING NOW

रबाडा ने कई महान गेंदबाजों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे यॉर्कर से बल्लेबाजों का अचंभित करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें तो (कर्टली) एम्ब्रोस, (वसीम) अकरम, वकार यूनुस विकेट लेने और बल्लेबाजों को चौकाने के लिए यार्कर का इस्तेमाल करते थे। बल्लेबाजों को पता होता था कि यार्कर गेंद आने वाली है लेकिन फिर भी वे कुछ नहीं कर पाते थे। लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के लिए यॉर्कर स्वाभाविक गेंद हैं। लेकिन आप अभ्यास के साथ इस कला को विकसित कर सकते है।’’