×

आंद्रे रसेल को बोल्ड करने वाली रबाडा की यॉर्कर आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद: सौरव गांगुली

कगीसो रबाडा ने सुपर ओवर में केकेआर के आंद्रे रसेल को शानदार पर बोल्ड किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 31, 2019 2:35 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने आंद्रे रसेल बोल्ड आउट करने वाली कसिगो रबाडा की यार्कर गेंद को ‘‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’’ गेंद करार दिया।

शनिवार को दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए महज 11 रन की जरूरत थी। केकेआर ने इसके लिए शानदार लय मे चल रहे रसेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा जो रबाडा की अंदर आती यार्कर पर बोल्ड हो गए।

ये भी पढ़ें: रबाडा ने कहा था कि सुपर ओवर में सभी गेंद यार्कर डालूंगा: श्रेयस अय्यर

गांगुली ने आईपीएलटी20 डॉट काम से कहा, ‘‘कगिसो रबाडा का सुपर ओवर और खासकर उन्होंने आंद्रे रसेल को जिस गेंद पर बोल्ड किया वो शायद आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद होगी। आंद्रे रसेल को इस तरह की गेंदबाजी करना अविश्वसनीय है।’’

रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। गांगुली ने कहा, ‘‘इस टीम को जीत की जरूरत थी। पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ये एक युवा टीम है। इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

ये भी पढ़ें: सीजन का पहला सुपर ओवर, रसेल-पृथ्वी ने खेली शानदार पारियां

TRENDING NOW

गांगुली ने महज एक रन से शतक बनाने से चूकने वाले दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, वो 99 रन पर आउट हो गया और मुझे उसके लिए बुरा महसूस हो रहा है। मुझे लगता है कि आईपीएल में और खेल के सभी फॉर्मेट्स में वो कई शतकीय पारी खेलेगा।’’