×

सीजन का पहला सुपर ओवर, रसेल-पृथ्वी ने खेली शानदार पारियां

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 55 गेंदो पर 99 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 31, 2019 9:18 AM IST

फिरोज शाह कोटला मैदान पर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में आईपीएल के 12वें सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला। 40 ओवर के खेल के बाद टाई रहे इस मैच को दिल्ली टीम ने सुपर ओवर के जरिए तीन रन से जीता। मैच के दौरान दोनों ही टीमों की ओर से कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। उन पर एक नजर डालते हैं-

आंद्रे रसेल:

कोलकाता के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की धमाकेदार पारी के दम पर खराब शुरुआत के बावजूद केकेआर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया। रसेल ने मात्र 28 गेंदो पर 4 चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन जड़े। हालांकि सुपर ओवर में रसेल उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उनसे उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की कोलकाता पर रोमांचक जीत, सुपर ओवर में 3 रन से हराया

पृथ्वी शॉ:

शॉ कोलकाता के खिलाफ मैच में सीजन का अपना पहला शतक लगाने से चूक गए। भारतीय क्रिकेट के इस युवा खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ मैच में 55 गेंदो पर 99 रनों की पारी खेली। शॉ भले ही 100 का आंकड़ा पार ना कर पाएं हो लेकिन पारी की शुरुआत में क्रीज पर आए पृथ्वी ने लगभग 19 ओवर (18.3) तक बल्लेबाजी की और दिल्ली को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

कुलदीप यादव का आखिरी ओवर:

दिल्ली-कोलकाता के मैच में बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला- जैसे कि कुलदीप यादव का 20वां ओवर। दिल्ली को जब जीत के लिए 6 गेंदो पर 6 रन चाहिए थे तब कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुलदीप को गेंद थमाई। हालांकि कुलदीप भारतीय टीम में डेथ ओवर गेंदबाजी नहीं करते हैं लेकिन कल के मैच में उन्होंने कमाल कर दिया। आखिरी ओवर में कुलदीप ने केवल पांच रन दिए और दो विकेट भी चटकाए। कुलदीप के इस ओवर ने केकेआर को जीत का दूसरा मौका दिलाया।

ये भी पढ़ें: सुपर ओवर में दिल्‍ली ने कोलकाता को 3 रन से दी मात

सीजन का पहला सुपर ओवर:

TRENDING NOW

दिल्ली-कोलकाता मैच में हुए सुपर ओवर के दौरान फैंस चौके-छक्कों की उम्मीद लगाए थे लेकिन दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की। कोलकाता के लिए ये काम युवा प्रसिद्ध कृष्णा ने किया, जिन्होंने श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत को केवल 10 रन दिए। वहीं दिल्ली के कगीसो रबाडा ने और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया और आईपीएल इतिहास में सुपर ओवर में बना दिल्ला का सबसे छोटा स्कोर बचा लिया। केकेआर को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।